12:18 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

दिव्यांग बच्चों को पंजीकरण कैम्प का आयोजन

समग्र शिक्षा की समेकित शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने हेतु एलिम्को कानपुर के सहयोग से बी 0आर 0सी0 कादर चौक मैं आज दिव्यांग बच्चों को पंजीकरण कैम्प का आयोजन किया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी कादर चौक डॉ अमूल कुमार और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा जितेंद्र सिंह द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर फूलमाला पहना कर कैम्प का प्रारंभ किया गया।। एलिम्को कानपुर से आनन्द कुमार PO, राजीव कुमार , गुलशन कुमार और जितेश कुमार ने आने वाले दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता के आधार पर उपकरण दिए जाने की संस्तुति की ।
उपकरण मापन कैम्प में आज 134 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिनमें ट्राईसाइकिल के लिए 21,
सुनने की मशीन के लिए 54, कैलिपर के लिए 26,
रोलेटर 15 ,
ब्रेलकिट 02,
ब्रेल सलेट 01,
बैशाखी 48,
व्हीलचेयर 26 ,
सी पी चेयर 07 ,
एम आर किट 38
उपकरण दिए जाने हेतु दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन किया गया ।
कैंप आयोजन और व्यवस्था में सहयोग सुरेश कुमार मिश्रा , इंदल कुमार ,
रजिस्ट्रेशन कार्य मुकेश कुमार , आशीष यादव , बिपिन मिश्रा ,संदीप कुमार राय ,नरेंद्र प्रताप सिंह , इकबाल बहादुर सिंह ने किया।।
फार्म भरने का कार्य स्पेशल एजुकेटर सन्तोष कुमार राय ,दुर्गेश प्रताप सिंह , बिमल दुबे, मनोज कुमार सिंह तथा
जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह, राजेश कुमार मौर्य और रज्जन सिंह ने कैंप के संचालन में विशेष सहयोग किया।। आज चिन्हित किए गए बच्चों को आगामी 30 अक्टूबर 2023 को इसी स्थान पर विभिन्न प्रकार के उपकरणों का वितरण निशुल्क किया जाएगा आगामी सोमवार को 14 अगस्त 2023 को दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराने के लिए ऐसा ही उपकरण मापन कैंप बीआरसी केंद्र इस्लामनगर में आयोजित किया जाएगा जिसमें आसपास के विकास क्षेत्र आशापुर बिसौली दहगावां वजीरगंज तथा इस्लामनगर के बच्चों द्वारा प्रतिभा किया जा सकता है।।।