इलाज के दौरान युवक ने तोड़ा दम
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया
मृतक की मौत से परिवार वालों का रोरो कर हुआ बुरा हाल
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव निवासी खेड़ा दास निवासी हरद्वारी 26पुत्र मिश्री लाल की इलाज़ के दौरान मौत हो गई ।
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है ।
मृतक की मौत से परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि 9 अगस्त की शाम को क़रीब साढ़े सात बजे हरिद्वारी के हर मेहमान आ गए थे तभी ओरछी चौराहे पर हरिद्वारी शराब लेने गए थे इसी बीच तीन चार लड़के हरद्वारी के पीछे लग गये ।
बताया जा रहा है कि हरद्वारी के जेब में चार पांच हजार रूपए थे तभी तीन चार युवकों ने हरद्वारी को पकड़ लिया युवकों ने हरद्वारी को फांटियों से पीटना शुरु कर दिया और युवक धक्का दे दिया।
युवक का सर सड़क पर लगने से युवक सड़क पर ही बेहोश हो गया ।
घटना स्थल से चारों युवक बिना रूपये छीने बिना ही फरार हो गए किसी तरह जब परिजनों को पता लगा तो परिजन भी मौके पर पहुंच गये । और घायल हरद्वारी को चदौसी निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात्रि में युवक की मौत हो गई ।
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया है ।
वहीं मृतक की मौत से परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है ।
सौरभ शंखधार