जलभराव को लेकर रमनगला के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रमनगला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव में जलभराव की समस्या को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है और सड़कों पर कीचढ़ होने के कारण लोगों को निकलने में तमाम परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें सबसे ज्यादा परेशान गांव के बच्चों एवं महिलाओं को उठानी पड़ रही है। बच्चों को स्कूल जाते-जाते उनके कपड़े कीचढ़ और गंदगी से काफी खराब हो जाते है। वहीं लंबे समय तक सड़कों पर जलभराव की समस्या के कारण मक्खी और मच्छरों का संख्या में काफी इजाफा हो गया है। जिसके का्रण गांव में हमेशा संक्रमक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई है। इसके बावजूद किसी ने उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। गांव में मामूली बरसात के बाद सड़कें तालाब बन जाती हैं। इससे दुखी होकर गांव के नन्नू सिंह, बदन सिंह, धूम सिंह, ब्रजेश, राकेश, सुखपाल, भूरेलाल, सत्यपाल, ओमपाल आदि लोगों ने सड़क पर अधिकारियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से गांव की जलभराव की समस्या दूर कराए जाने की मांग की है।