3:05 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सिसरका रेलवे स्टेशन पर घंटो खड़ी रही ट्रेन, चंदौसी रेलवे स्टेशन पर तकनीकी कमी आने से

*सिसरका रेलवे स्टेशन पर घंटो खड़ी रही ट्रेन, चंदौसी रेलवे स्टेशन पर तकनीकी कमी आने से,*

*डग्गामार वाहनों की चांदी कटी दुगने दाम सवारियों से वसूले गए,*

ओरछी : फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सिसरका की रेलवे स्टेशन पर घंटो रोक दी गई ट्रेन सवारियों को हुई दिक्कत। सीमावर्ती क्षेत्र चंदौसी रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पटरी से उतरने की वजह से ट्रेन रास्ते में रोक दी गई। बरेली से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन 04365 सिसरका स्टेशन पर रुकवा दी 5:00 बजे खड़ी हो गई वहीं ट्रेन में बैठी सवारी पता पढ़ते ही घबरा गए। ट्रेन से उतरने लगे और चंदौसी जाने के लिए वाहन तलाशने लगे। ई-रिक्शा ऑटो मैजिक बालों को भनक लगी तो भारी संख्या में सिसरका रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। सवारियों को जो मिला उसी में बैठकर निकल लिए देर रात तक डग्गामार वाहन वालों की चांदी कटी दुगने दाम वसूले गए। मजबूरी का फायदा उठा कर क्षेत्र से भारी संख्या में बहन मौजूद हो गए। आसफपुर ओरछी चंदौसी मार्ग ट्रेन की सवारियों की भरमार रही। दूसरी लाइन पर बरेली से आ रही मालगाड़ी चंदौसी पायलट 5:49 पर खड़ी हो गई। कुछ गाड़ियां आंवला रोक दी गई। जिस वजह से सिसरका रेलवे स्टेशन पर दोनों लाइन चौक कर दी गई। अफरा तफरी का माहौल बन गया सुनसान इलाके में मेले जैसा माहौल हो गया। चंदौसी से डग्गामार वाहन सिसरका स्टेशन पर। भारी संख्या में पहुंच गए।

*रेलवे स्टेशन मास्टर से जानकारी लेना चाहे तो उन्होंने साफ साफ मना कर दिया हमारे उच्च अधिकारियों से बात कर लो इस विषय में हम कुछ नहीं कह सकते।*