4:10 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गॉव पालपुर में डेंगू संभाबित मरीज मिलने पर लगाया गया कैंप

सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गॉव पालपुर में डेंगू संभाबित मरीज मिलने पर लगाया गया कैंप

सहसवान चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशन में ग्राम पाल पुर में डेंगू सम्भावित केस की सूचना मिलने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान द्वारा स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया , स्वास्थ्य कैम्प में ग्राम वासियों की संक्रमण से बचाव हेतु डेंगू, मलेरिया व टाइफाइड की जांच कर दवाइयां वितरित की। दो मलेरिया बाईबेक्स के धनात्मक मरीज मिले जिनके लिये मलेरिया की दवा दी गयी स्वास्थ्य केम्प में चिकित्साधिकारी डॉ अब्दुल हकीम ,लैव टैक्नोलॉजिस्ट अरविंद पाठक, ललित शर्मा ट्रेनी फार्मासिस्ट के द्वारा मरीजों को उचित सलाह दी गयी

रिपोर्टर ।

रविशंकर