4:29 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं मे मेरी माटी मेरा देश’ तथा ‘हर घर तिरंगा’

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं मे राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ तथा ‘हर घर तिरंगा’

कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्राओं ने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नागरिकों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस बात को नुक्कड़ नाटक में अपने अभिनय के माध्यम से दर्शाया। शिक्षा ,स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि विभिन्न विषयों पर छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्या डॉ स्मिता जैन ने छात्राओं को बताया कि हमारी छोटी-छोटी आदतों जैसे स्वच्छता, पशु -पक्षियों से प्रेम ,वृक्षारोपण ,बच्चों और बुजुर्गों के प्रति प्रेम व्यवहार इन सभी से हमारे व्यक्तित्व समाज और राष्ट्र का विकास होता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना एवं डॉ भावना ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से अपने समाज में स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने के बारे में बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की डॉ ममता सागर, डॉ राजधन, डॉ सतीश कुमार, श्री बृजेश कुमार, डॉ सरिता गौतम, श्रीआशुतोष कुमार, श्री राजीव पाली, श्री रोहित कुमार, श्री प्रेम राज आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में लगभग 180 छात्राओं ने भाग लिया।