4:05 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

बदायूँ। विकास भवन सभागार बदायूँ में जैम पोर्टल पर समय-समय पर ही रहे परिवर्तन की जानकारी प्रदान करने एवं पोर्टल के उपयोग में आ रही कठिनाईयों के निवारण हेतु राज्य जेम प्रकोष्ठ, लखनऊ के प्रवीण वादवानी एवं हिमांशु द्वारा जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है साथ ही जिले के समस्त बायर और सेलर, स्थानीय उद्योग संघ, एम०एस०एम०ई० संघ, स्थानीय निर्माता / विक्रेता अनुसूचित बैंक राज्य में स्थित केन्द्रीय पीएसयू जिले में केन्द्रीय सरकारी कार्यालय, राज्य पीएसयू और स्थानीय निकायों के अधिकारियों / कर्मचारियों ने उक्त प्रशिक्षण शिविर में सक्रिय रूप से लगभग 120 अधिकारियों ने भाग लिया तथा विभाग के अधिकारियों को जैम पोर्टल में आ रही समस्याओं के समाधान भी बताया गया तथा विस्तृत अन्य जानकारियाँ भी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूँ द्वारा सम्पादित कराया गया।