11:58 pm Friday , 21 February 2025
BREAKING NEWS

ननिहाल वालों पर नवजात बच्चे को गला दबाकर मारने का आरोप

शेखूपुर गांव में पत्नी से मुकदमा के चलते पति ने ननिहाल वालों पर नवजात बच्चे को गला दबाकर मारने का आरोप लगाया

शेखपुर निवासी बेनीराम ने अपने ध्योती रेनू की शादी मड़ैया गांव थाना सहावर जिला कासगंज के रहने वाले प्रदीप के साथ 2 साल पहले की थी। शादी के बाद से दोनों में अनबन हो गई और फिर रेनू ने अपने पति पर मुकदमा दायर कर दिया और फिर 5 महीने से रेनू शेखूपुर गांव रहने लगी। वहीं रेनू ने बुधवार को शाम को इस्माइलपुर गांव के नर्सिंग होम में नवजात बच्चे को जन्म दिया और बच्चा जन्म के की मौत हो गई ।

इस मामले में नवजात बच्चे के पिता प्रदीप ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने बच्चे को शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को 2 बजे शव का पोस्टमार्टम कराया है। वही प्रदीप ने आरोप लगाया है कि नवजात बच्चे को उसके ननिहाल वालों ने गला दबाकर मार दिया। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी ।

सौरभ शंखधार ।