1:04 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

उसांवा पुलिस द्वारा नकली नोटो व अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार

डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन मे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10-08-2023 को अभियुक्त अनूप उर्फ उदयपाल पुत्र आयुद्धी सिंह यादव निवासी ग्राम सूरजपुर चमरऊवा थाना कम्पिल जनपद फर्रूखाबाद के कब्जे से 5000 नकली व 3860 रूपये असली कुल 8860 रूपये व एक तमंचा 12 बोर व 01 कारतूस जिंदा 12 बोर नाजायज बरामद होने पर उसके विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 181/2023 धारा 489 B / 489 भादवि व 3/25 (1-B) (a) A ACT पंजीकृत कर उपरोक्त अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

उपरोक्त अभियान के तहत वांछित वारंटी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना उसावाँ पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी दाताराम पुत्र डालचंद निवासी ग्राम हडोरा थाना उसावा जनपद बदायूं संबंधित वाद संख्या 3347/96 धारा 352/506 भादवि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।