4:14 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

नई सराय स्थित माहौर वैश्य धर्मशाला पर अवैध कब्जे को लेकर दो पर एफआईआर

नई सराय स्थित माहौर वैश्य धर्मशाला पर अवैध कब्जे के तहत दो लोगों पर दर्ज हुई एफ आई आर ” ।

नई सराय , बदायूँ स्थित माहौर वैश्य धर्मशाला पर फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध कब्जे की कोशिश के तहत कोतवाली बदायूँ में प्राथमिक सूचना दर्ज हुई है । बताया जाता है कि नामजद व्यक्ति पहले से कई गंभीर आरोपों , सरकारी तार की चोरी एवं हत्या जैसे मसलों में भी नामजद हैं ।