नई सराय स्थित माहौर वैश्य धर्मशाला पर अवैध कब्जे के तहत दो लोगों पर दर्ज हुई एफ आई आर ” ।
नई सराय , बदायूँ स्थित माहौर वैश्य धर्मशाला पर फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध कब्जे की कोशिश के तहत कोतवाली बदायूँ में प्राथमिक सूचना दर्ज हुई है । बताया जाता है कि नामजद व्यक्ति पहले से कई गंभीर आरोपों , सरकारी तार की चोरी एवं हत्या जैसे मसलों में भी नामजद हैं ।