*मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत मदरसा पैराडाइज़ अलापुर ने राष्ट्रीय ध्वज व बैन्ड बाजों के साथ रैली निकाली*
अलापुर – आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त से 30 अगस्त तक मनाए जाने वाले एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा *मेरी माटी मेरा देश* के अमृत काल के पंच प्रस शपथ कार्यक्रम मदरसा पैराडाइज़ अलापुर द्वारा प्रारंभ किया गया कार्यक्रम प्रारंभ करने से पूर्व समस्त शिक्षक और छात्र छात्राओं को अमृत काल के पंच प्रश्न शपथ ग्रहण कराई जिसमें विकसित भारत देश गुलामी के हर अंग से मुक्ति अपनी विरासत पर गर्व एकता एक एकजुटता नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ ग्रहण कराई गई तत्पश्चात बैंड बाजा के साथ नगर के मुख्य बाजार आधा दर्जन से ज्यादा मोहल्ले में यात्रा निकाली गई यात्रा देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर भारी भीड़ जमा हो गई तथा आजादी की अमृत महोत्सव शोभा यात्रा का लोगों ने स्वागत किया l