1:04 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

*काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान जिला बदायूं*

आज ब्लाक कादरचौक,उझानी, म्याऊं, सालारपुर,जगत के ग्रामों मुजाहिदपुर, बरामालदेव, ईश्वरीनगला, अहरूईया,नैथू में समुदाय, समूह सखी सदस्यों एवं प्राथमिक विद्यालयों के स्टॉप,के साथ स्वयं,संचालक एवं सहयोगी संस्था द्वारा एक्सेस टू जस्टिस (न्याय तक पहुंच )प्रोजेक्ट का परिचय देकर प्रोजेक्ट के चार मुद्दों बाल श्रम,बाल तस्करी,बाल यौन शोषण एवं बाल विवाह भारत मुक्त अभियान के बारे में जानकारी देकर बाल विवाह, बाल श्रम से संबंधित कानूनों के बारे में बताकर स्कूलों में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के आयोजन के अंतर्गत सभी के द्वारा अध्यापकों के सहयोग से _मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश हेतु_ में एक-एक कर सभी के द्वारा माटी संग्रह किया गया। इसी के साथ सभी बच्चों व उनके अभिभावकों को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई और उनसे शपथ पत्र भी भरवाए गए और भारत सरकार द्वारा जो समाज कल्याण योजनाये चलायी जा रही है उसके बारे मे भी जानकारी दी गयी इसके पश्चात गांव में उपस्थित लोगों के साथ बैठक कर सर्वे की जानकारी देकर घर घर जाकर सर्वे किया गया। ।बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006 के बारे में बताकर बाल अधिकारों के हनन या बाल विवाह होने पर संबंधित कोई भी समस्या होने पर तुरंत शिकायत हेतु नंबरटोल फ्री नंबर -18001027222,112, 1098 181, 1090 आदि नंबरों की जानकारी दी गयी। इसी के साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से शपथ पत्र भरवाकर अपने अपने बच्चों को स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया गया। इसी क्रम में प्रभारी,पोषण पुनर्वास केंद्र,जिला चिकित्सालय बदायूं एवं वार्ड में उपस्थित सभी कुपोषित बच्चों के मां,परिजनों से मुलाकात कर प्रोजेक्ट “एक्सेस टू जस्टिस” की सहयोगी एवं संचालक संस्था के बारे में बता कर बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 को भी संक्षिप्त में बताया गया जिस दौरान *सभी कुपोषित बच्चों की माताओं से वार्ता की गई जिसमें कुपोषण से बचाव हेतु तरीके एवं खानपान में बदलाव जैसे-साबुत अनाज, फल, दूध, आयरन एवं कैल्शियम से भरपूर चीजें बच्चों को खिलाने हेतु जागरूक कर सभी से बाल विवाह उन्मूलन हेतु शपथ कराई गई।*