12:53 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

छात्रों व अभिभावकों को विद्यालय द्वारा सम्मानित

कंपोजिट स्कूल मामूरगंज विकास क्षेत्र कादरचौक बदायूं के छात्रों व उनके अभिभावकों को विद्यालय द्वारा सम्मानित क्या गया।कुछ बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्र वृत्ति योजना परीक्षा में सफलता पाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री ज़ाकिर अली खान द्वारा ऐसे समस्त सफलता पाने वाले बच्चों व उनके अभिभावकों के सम्मान में विद्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया।ऐसे बच्चों में से एक बच्चा देव सिंह को प्रतीक चिन्ह व डायरी देकर सम्मानित किया गया।बता दें कि इन बच्चों को श्री ज़ाकिर अली खान,श्री अर्जुन कुमार व अन्य स्टाफ के द्वारा तराशा गया।
इसके अतिरिक्त अभिभावक श्री नन्हे लाल को उनके बच्चे के द्वारा विद्यालय परिवार का सर गौरव से ऊंचा करने की वजह से उन्हें शॉल पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस सम्मान समारोह में श्रीमती स्मृति परमार,श्रीमती मीरा सक्सेना व श्रीमती वंदना शर्मा ने सभी बच्चों के कार्य को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।अंत में इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री ज़ाकिर अली खान ने समस्त आगंतुकों को अभिवादन व धन्यवाद प्रस्तुत किया।