11:50 pm Monday , 28 April 2025
BREAKING NEWS

बस के इंतजार में बैठी महिला पर गिरा हाईटेंशन का तार

बस के इंतजार में बैठी महिला पर गिरा हाईटेंशन का तार
बिल्सी। नगर के बाईपास मार्ग स्थित बदायूं बस स्टैंड पर मंगलवार की दोपहर अचानक से ग्यारह हजार हाईटेंशन का तार टूट कर जमीन पर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक महिला आंशिक रुप से झुलस बेहोश हो गई। जिसे आनन-फानन में लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए नगर के निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। ठीक होने के बाद उसे अपने गांव के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के बाईपास मार्ग पर स्थित बदायूं बस स्टैंड पर थाना उघैती क्षेत्र के गांव छिबऊ कला निवासी नाजमा पत्नी लियाकत अली अपने गांव के लिए बस के इंतजार में यहां हाईटेंशन लाइन के नीचे बैठी थी। अचानक लाइन का एक तार टूट कर जमीन पर गिरा। तेज चिंगरी के साथ यहां आग निकली। जिसकी चपेट में नाजमा आ गई। कंरट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। साथ ही यहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बेहोश हुई नाजमा को होश में लाने के लिए जमकर मालिस की। उसके बाद नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां पर कुछ देर बाद उसको होश आ गया। तब उसके परिवार के साथ उसे गांव के लिए भेजा। नगर के लोगो का कहना है कि नगर में हाईटेंशन की लाइन काफी जर्जर स्थिति में पंहुच गई है। आए दिन कहीं न कही लाइन टूट कर गिरती रहती है। जिससे नगर की आपूर्ति कई-कई घंटों तक बाधिक रहती है।