रजिस्ट्री ऑफिस में बैनामा कराने आए एक युवक के उचक्के ने ₹290000 बैग से चैन खोलकर पार किए, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ
उसावा थाना क्षेत्र के मिढई नगला गांव के रहने वाले पारब्रह्म पुत्र बाबूराम प्लाट बैनामा कराने रजिस्ट्री ऑफिस आए थे तो पीठ पर लदे बैग में ₹290000 रखे थे जब रजिस्ट्री आफिस में बैनामा कराने के लिए खड़े हुए तो पीछे से एक उच्चके ने उनके बैग की चैन खोलकर ₹290000 निकाल लिये और फरार हो गया।
यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में पीड़ित पारब्रह्म ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।
सौरभ शंखधार