शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत थाना कुंवरगांव पुलिस द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. ओमेन्द्र पुत्र सोहनपाल निवासी ग्राम फरीदपुर चकोलर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ, 2. गोविन्द उर्फ मोहित उर्फ गेन्दालाल पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम कल्लिया काजमपुर थाना कुवरगांव जनपद बदायूँ तथा 3. सुरेश पुत्र ओमप्रकाश नि0ग्राम अहरुईया थाना कुवरगाँव जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
