मालवीय आवास गृह पर बदायूं ग्रीन इंफ्राहाइटस लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के खिलाफ बकायेदारों ने धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया
बदायूं के मालवीय आवास गृह पर बदायूं ग्रीन इंफ्राहाइट्स लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के खिलाफ बकायेदारों ने धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट रामजीलाल को एक ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि प्लाट आवंटन के नाम पर उनसे फाइनेंस कंपनी के ध्रुव कुमार मौर्य, नीलम मौर्य हिमांशु मौर्य ने रूपया लिया था और प्लाट देने का वादा किया था लेकिन बकायेदारों को न तो रुपया मिला और न ही प्लाट मिला जिसको लेकर बकायेदारों ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है।
सौरभ शांखधार