7:55 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया

मालवीय आवास गृह पर बदायूं ग्रीन इंफ्राहाइटस लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के खिलाफ बकायेदारों ने धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया

बदायूं के मालवीय आवास गृह पर बदायूं ग्रीन इंफ्राहाइट्स लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के खिलाफ बकायेदारों ने धरना प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट रामजीलाल को एक ज्ञापन दिया। उनका कहना है कि प्लाट आवंटन के नाम पर उनसे फाइनेंस कंपनी के ध्रुव कुमार मौर्य, नीलम मौर्य हिमांशु मौर्य ने रूपया लिया था और प्लाट देने का वादा किया था लेकिन बकायेदारों को न तो रुपया मिला और न ही प्लाट मिला जिसको लेकर बकायेदारों ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है।

सौरभ शांखधार