दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समाज का खोया हुआ सामान वापस दिलाएगी कांग्रेस वफ़ाती मिया
किसी भी दलित पिछड़े अल्पसंख्यक वर्ग के कार्यकर्ता को डरने की जरूरत नहीं है कांग्रेस हर लड़ाई लड़ने को तैयार
,,हाजी नुसरत अली
बदायूं 8 अगस्त दलित मुस्लिम जनसंपर्क सप्ताह जय जवाहर ,, जय भीम कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन कस्बा सैदपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाफिज मोहम्मद आरिफ नूरी के आवास पर दलित मुस्लिम सम्मेलन में जिला अध्यक्ष हाजी नुसरत अली की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संगठन का विस्तार करते हुए सालिम शेख को नगर अध्यक्ष सैदपुर आबिद अंसारी सलीम अंसारी जितेंद्र बाल्मीकि को जिला उपाध्यक्ष मुशाहिद सैफी इसरार अली सदाकत अली जहीर अहमद शाकिर अली अफजाल को जिला सचिव की जिम्मेदारी देकर उनका स्वागत किया अपनी नवनियुक्त टीम के साथ दलित बस्ती में पर्चा वितरण कार्यक्रम किया गया
मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य व शहर चेयरमैन चौधरी वफ़ाती मियां ने कहा कि जय जवाहर,,जय भीम नारे के साथ आज कांग्रेस दलित पिछड़े अल्पसंख्यक समाज को उनका खोया हुआ सम्मान दिलाने के लिए व्याकुल है और यह तभी संभव है जब हम कांग्रेस के साथ पूरी तरह से जुड़ जाएंगे उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी जी समाज के हर वर्ग के हक की लड़ाई बड़ी मजबूती के साथ लड़ रहे हैं सरकार ने उन्हें अपमानित करने मैं कोई कसर नहीं छोड़ी यहां तक कि उनकी सदस्यता और उनका घर तक छीन लिया गया मगर देश की जनता को भरोसा था बाबासाहेब के दिए हुए संविधान पर और देश की न्यायपालिका पर जिन्होंने राहुल गांधी के विरोधियों के मुंह पर ऐसा करारा तमाचा मारा है कि वह अपना मुंह छुपाए घूम रहे हैं इस कार्रवाई से पूरा देश आज खुशी मना रहा है और और विरोधियों काअसली असली चेहरा भी जनता के सामने आ चुका है अब देश की जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली और 2024 में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में वापसी करने जा रही है इसे कोई नहीं रोक पाएगा
जिला चेयरमैन हाजी नुसरत अली ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि किसी भी कार्य करता को डरने की जरूरत नहीं है पूरी कांग्रेस पार्टी आपके साथ हर लड़ाई लड़ने को तैयार है बस आपको खुलकर कांग्रेस के साथ खड़ा होना होगा तभी हम और आप इन फिरका परस्त ताकतों से छुटकारा पाएंगे आज कांग्रेस को सभी जाति वर्ग समाज के लोग आज भरी निगाहों से देख रहे हैं और अब काग्रेस के साथ पूरी तरह आने को मन बना चुके हैं
इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि आज महिलाओं पर जुल्म और अत्याचार हो रहे हैं मगर मोदी जी खामोश है महंगाई जनता का खून चूस रही है मगर मोदी जी खामोश हैं उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना से आज सारा देश शर्मसार है और मोदी जी सदन से भाग रहे हैं उन्हें जवाब देते नहीं बन रही है
उन्होंने कहा कि उन्हें याद होना चाहिए कि महिलाओं पर जब-जब अत्याचार और जुलम हुआ है तब तब तानाशाही का अंत हुआ है
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने कहा कि देश को नफरत की आग में झोंकने वाली ताकतों को विदेश से समर्थन प्राप्त है यह ताकते चाहती है कि देश में दंगा फसाद होता रहे ताकि हम सत्ता में बने रहे अब देश की जनता जान चुकी है और दंगा फसाद में सिर्फ एक पक्ष का ही नुकसान नहीं होता बल्कि सभी समाज के हर वर्ग का नुकसान होता है और देश काफी पीछे चला जाता है और इसकी कीमत सभी को चुकानी पड़ती है
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष सलीम अंसारी आबिद अली जितेंद्र बाल्मीकि जावेद मिर्जा मुशाहिद अली सैफी ठाकुर लोकपाल सिंह नरेश पाल देवेंद्र चौहान किशन वीर मौर्या डॉक्टर जीशान आदि ने संबोधित किया
सम्मेलन का खूबसूरत संचालन पीसीसी मेंबर जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव ने किया हाफिज मोहम्मद आरिफ नूरी ने सभी का सभी का शुक्रिया अदा किया इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सोमपाल मोहम्मद कासिम अफजल शाकिर अली सलीम अनवर भाई दिलशाद नाथू भगत सिंह प्यारेलाल मोहम्मद मिया जाकिर प्रेमपाल आदि लोग मौजूद रहे