लिवर में संक्रमण से राशन कोटेदार की मौत
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव बांस बरोलिया के राशन कोटेदार की सोमवार की सुबह लिवर में संक्रमण फैल जाने से मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार कछला घाट किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक राशन कोटेदार ब्रजेश कुमार पाल (35) पिछले लंबे समय से लिवर में संक्रमण फैल जाने के बाद दिल्ली में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसका संक्रमण ज्यादा फैल जाने के बाद उससे वापस गांव भेज दिया। जहां उसकी सुबह मौत हो गई। ब्रजेश की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। उसके निधन पर गांव वेदव्यास शर्मा, दुष्यंत भाटी, हेम सिंह, शिव गौड़, बंटी माथुर, हरस्वरुप शाक्य आदि गहरा दुख जताया है।