7:55 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में जनजागरुकता

संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में सी एच सी सहसवान से डॉ सययद अशफाक ने कुष्ठ रोग की सूक्ष्मतिसूक्म जानकारी देकर जनजागरुकता ।
आज दिनांक 7/8/23 को संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल के संरक्षण में सरकारी अस्पताल सहसवान से आये डॉ ने छात्र छात्राओं के हितार्थ कुष्ठरोग जैसी भयावह बीमारी के कारण व निदान बताये तथा छात्र छात्राओं को कहा कि यदि पास पड़ोस मे भी हाथ पैर सुन्न व चकत्ते से दिखे तो तुरंत अस्पताल में इलाज करवायें व लोगों में जनजागरुकता फैलाये कि सरकार द्वारा इलाज की व्यवस्था बिल्कुल निःशुल्क है। प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल ने विद्यार्थियों को कहा कि जो शिक्षा हमें जागरूक करती है वही वास्तविक शिक्षा है। मु रिहान शरीफ (कुष्ठ अनुभाग) ने भी कुष्ठरोग जैसी भयंकर बीमारी के लिए अस्पताल में संपर्क करने को कहा।
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी,,डॉ आलोक दीक्षित, डॉ सौरभ नागर, डॉ रजनी गुप्ता,डॉ सुरजीत सिंह मौर्य ,डॉ राजेश सिंह ,डॉ, ब्रह्मस्वरूप, डॉ मुरली धर मित्रा, डॉ शुभ्रा शुक्ला, डॉ पारुल अग्रवाल, डॉ नवीन, डॉ नीति सक्सेना,डॉ सूर्य प्रताप गौतम, श्री मनोज कुमार आदि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। छात्र छात्राओं में मोहम्मद फैज,शिफा,वीरेश, अदिति,दीपक कश्यप, शिवशंकर,रुही,गुलफिंशां, रहनुमा,अनिल,सौरभ आदि की उपस्थिति रही।
डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।