पुरानी रंजिश के चलते तीन लोगों ने युवक के ऊपर नल के हत्थे से किया प्रहार
युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
थाना क्षेत्र मूसाझाग के गांव थलिया लगला निवासी मोहम्मद रियाज पुत्र ख्वाजा को गांव के ही तीन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर नल का हत्था मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया।
घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।
जहां युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गांव के आरोपियों में शाहिद , मेशूल, जाबिर ,पुत्र निजामुदीन के खिलाफ़ पीड़ित परिवार ने थाने में तहरीर दी है।
सौरभ शंखधार