11:18 pm Monday , 28 April 2025
BREAKING NEWS

बाइक गड्डे में गिरने से तीन लोग हुये घायल

म्याऊं: हजरतपुर थाना क्षेत्र में म्याऊ- दातागंज मार्ग पर शनिबार सुबह लगभग 10 बजे एक बाईक पर तीन लोग सवार थे।
वहीं कोड़ा जयकरन के पास सड़क जमीन में ढस जाने से रोड पर गड्ढा बन गया।
जिससे गड्डे में बाईक चली गयी।
जहां उसी रोड पर बने गड्डे में बाईक उछल कर दूर जा गिरी।

जिसमें बाईक पर सवार चालक मां व वहन तीन लोग घायल हो गये।

वहीं उसी समय रोड से गुजर रहे राहगीरों ने तीनों को रोड से हटा कर एक निजी वाहन से म्याऊं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करवाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद होश आने पर पूछताछ करने पर वताया। कि बाईक धनवीर पुत्र सत्यराम चला रहा था।
साथ में उसकी छोटी वहिन स्वाभी 8, व पीछे माता सत्यवती 50 पत्नी सत्यराम निवासी ग्राम कुतलूपुर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर से ग्राम अटसेना थाना दातागंज रिश्तेदारी में शुक्रवार को गये थे। जहां से दूसरे दिन शनिवार को वापस अपने घर जा रहे थे। तभी जाते समय रोड में बने गड्डे में बाईक चली गई। जिस गड्डे में जाने से बाईक उछल कर दूर जा गिरी। जिसमे वेटा, वेटी तीनों लोगों के गम्भीर चोटें आयी थी लेकिन सत्यवती की हालत गम्भीर थी। जिसको देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है।

कुलदीप सिंह म्याऊं