7:43 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

ककराला की बेटी ने किया नाम रोशन

जनाब मरहूम शफी अहमद खान की पोती मोहम्मद सोहराब खा जो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री के लेक्चरर हैं उनकी दूसरी बेटी ने भी नेट क्वालीफाई किया 626 रैंक हासिल कर कर अपनी बड़ी बहन अलीना खान रहमानी प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज एडमिशन लिया

पहले 624 रैंक प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था यह दूसरी बेटी ने इस वर्ष एडमिशन एमबीबीएस में लिया है इस मौके पर जुबेर रहमानी को बधाई देने घर पर रिश्तेदार आ रहे हैं क्योंकि केवल जुबैर रहमानी ककराला में रहते हैं बाकी दोनों भाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जॉब करते हैं जुबेर रहमानी समाजसेवी शिक्षा मुफ्त किताबें ड्रेस फ्री सोसाइटी की जानिब से देते हैं रहमानी परिवार के तीनो भाई हर समय गरीबों के हमदर्द और समाजसेवी हैं।