7:32 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

प्रेमी जोड़ा ने लगाई गंगा में छलांग, गोताखोरों ने बचाया

कछला
गंगा भागीरथ घाट पुल के ऊपर से एक प्रेमी जोडा गंगा छलांग लगा दी मौके पर तैनात गोताखोरों ने बचाया सावन माह कावंर मेला मे प्रशासन ने गोताखोरो द्वारा कछला चौकी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर दोनो से पूछताछ की गांव साखरू थाना सोरो जनपद कासगंज
देवर भाभी घर से भाग कर गंगा मे कूदकर जान देने आये थे गोताखोरो ओमकार सोनू कश्यप राजकुमार सोना मल्लाह ने बचा दिया रजनी पत्नी दिनेश जाटव तीन बच्चो की मां है शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी देवर साथ रहने रजनी ने कहा साथ रह नही सकते मर सकते पुलिस ने हालत बिगडते देख ऐम्बूलैस से जिला अस्पताल भेज दिया

संजय कश्यप