वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा पुलिस लाइन सभागार मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण की उपस्थिति मे विधिक अभिमत हेतु एस0पी0ओ0 कार्यालय मे लम्बित अभियोगों के सम्बन्ध मे संयुक्त निदेशक अभियोजन, बदायूं/अभियोजन अधिकारी/समस्त सहायक अभियोजन अधिकारी की गोष्ठी की गयी । तत्पश्चात ITSSO पोर्टल/पॉक्सो एक्ट/बलात्कार/दहेज हत्या/महिला हत्या की लम्बित विवेचनाओं के विवेचकगण के साथ लम्बित विवेचनाओ एवं पार्ट विवेचनाओ के निस्तारण की समीक्षा की गयी तथा समस्त विवेचकगणो को लम्बित विवेचनाओ के शीघ्र/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
