*जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों से कुल 02 अभि0गण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत कुल 09 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।*
डॉ0 ओपी सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन मे अवैध शस्त्र क्रय/विक्रय/तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 05.08.2023 को *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा अभियुक्त आजम पुत्र जेनटल निवासी ग्राम सिसईया थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को 01 अवैध चाकू समेत गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 372/23 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया । इसके अतिरिक्त *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा ही मु0अ0सं0 361/2023 धारा 328/341/34/506 भादवि मे वांछित अभियुक्त अतर सिंह पुत्र उदयपाल निवासी ग्राम ओया थाना बिल्सी जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।
शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा कुल 06 व्यक्तियों 1. दिनेश पुत्र लटूरी सिंह, 2. सतेंद्र पुत्र छोटे सिंह, 3. नेपाल पुत्र श्रीपाल, 4. प्रमोद पुत्र करण सिंह नि0गण ग्राम मानपुर थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, 5. बबलू पुत्र ओमकार निवासी वार्ड नं0- 11 कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं तथा 6. प्रमोद पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम डाबरी थाना फैजगंज बेहटा जनपद बदायूं, *थाना वजीरगंज पुलिस* द्वारा कुल 03 व्यक्तियों 1. मुनेंद्र कुमार पुत्र रामदत्त निवासी ग्राम बरौर थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, 2. मेवाराम पुत्र गोविंद राम तथा 3. वीरेंद्र पुत्र गोविंदराम नि0गण ग्राम नवाबपुरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।