1:12 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बिजली को लेकर टीचर्स कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन

बिजली को लेकर टीचर्स कॉलोनी के लोगों ने किया प्रदर्शन
बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक की टीचर्स कॉलोनी के लोगों ने बिजली कटौती एवं कई-कई घंटे बिजली ठप रहने को लेकर आज हाइवे पर आकर विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि 15 घंटे से बिजली सप्लाई न आने से उन्हे भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना प़ड़ रहा है। उनका कहना है कि कॉलोनी के लिए एक की ट्रांसफार्मर लंबे समय से लगा हुआ है। जिससे कॉलोनी में जाने वाली लाइन काफी जर्जर हो चुकी है। थोड़ा लोड पड़ते ही लाइन जलकर टूट जाती है। जिससे उनकी कॉलोनी की बिजली आपूर्ति कई-कई घंटे तक बाधित रहती है। बिजली के न होने पर लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होने बताया कि उक्त समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई है। मगर किसी ने उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है। जिसके कारण उनकी समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जिससे उनमें रोष है। आज गुस्साए लोगों ने हाइवे पर आकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर आलोक कुमार, अजय कुमार, शालू यादव, नीरज पाली, गिरिराज सिंह, नन्हे यादव, डिप्टी राजपूत, इकराम, अजय पाली, इकरार अहमद, अनवर आदि मौजूद रहे।