12:57 am Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

विधायक को संबोधित ज्ञापन चेयरमैन बिल्सी को सौंपा

बिल्सी:-सतेती चौराहा स्थित सेफ़ एकेडमी के संचालक डॉ विनय शर्मा ने आज विधायक को संबोधित ज्ञापन चेयरमैन बिल्सी ज्ञानदेवी सागर को सौंपा ज्ञापन में उन्होंने कहा कि सतेती चौराहे से विद्यालय तक जाने वाला रोड काफी जर्जर है उपरोक्त मार्ग को चौड़ा करण कराकर एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवा कर उसको बनवाया जाए ताकि विद्यालय में आने जाने वाले बच्चों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर तेजस्वी सागर प्रशांत जैन पीयूष वार्ष्णेय अनुज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे