1:14 am Tuesday , 29 April 2025
BREAKING NEWS

पौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली, जीवन में आएगी खुशहाली

बिल्सी:-अरिहंत ग्रुप द्वारा संचालित अरिहंत वृक्षारोपण समिति के तत्वधान में आज बिल्सी नगर के श्री महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि
चेयर पर्सन ज्ञानवती सागर व पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर ने फलदार व छायादार पौधे लगाए इस अवसर पर श्री सागर ने कहा कि पर्यावरण में पारिस्थितिकी संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्ष ऑक्सीजन छोड़ते हैं और सांस लेने हेतु कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं। वे सभी हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और हमें सांस लेने के लिए ताजा और शुद्ध हवा देते हैं। अधिक पेड़ लगाने का मतलब ताज़ी हवा और शुद्ध वायुमंडल है।
समिति संस्थापक प्रशांत जैन ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है।
पर्यावरण और जीवन का अटूट संबंध है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है।
इस मौके पर आलोक सक्सेना पीयूष वार्ष्णेय जिला उपाध्यक्ष अनुज शर्मा स्पर्श जैन अनीता सोमानी ध्रुव राज सिंह नरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे