मुजरिया…….. थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर बल्लू विजेंद्र सिंह यादव की भैंस बंदी की पशुशाला में एक सांप के घुसने के बाद भैंस को काट लिया जिसको पड़ोस के कुछ लोगों ने देखा की भैंस थोड़ी देर में जमीन पर गिर पड़ी भैंस की कीमत लगभग 80,000 बताई जा रही हैऔर उसकी मौत हो गई पशुपालक को जानकारी हुई तब पशुपालक ने हल्का लेखपाल एवं पशुपालन विभाग को सूचना देकर थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया को तहरीर देकर सांप के काटे हुए भैंस की पोस्टमार्टम करवाने की मांग की थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा पशुपालक की मरी हुई भैंस का पोस्टमार्टम कराने हेतु मधु मीठी बनाकर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एनएन शुक्ला राजकीय पशु चिकित्सालय सहसवान को दे दी है
