1:00 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

लापता महिला का शव का पुलिस ने शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम कराया

सहसवान के अकबराबाद चौराहे के पास लापता महिला का शव का पुलिस ने शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम कराया

बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र के मालपुर ततेरा गांव की निवासी वाली 50 वर्षीय जैबुल पत्नी शमीम मंगलवार को घर से घूमने का बहाना करके निकली थीं लेकिन वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उन्हें काफी ढूंढा।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को सहसवान कोतवाली क्षेत्र के सहसवान के अकबराबाद चौराहे के पास देर रात्रि महिला का शव पड़ा मिला।
परिजनों ने बताया उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जिस कारण वह घर से अक्सर निकल जाया करती थीं।

पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर रखवा दिया और शव की शिनाख्त शुरू कर दी।

पुलिस की सूचना शुक्रवार को परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और जैबुल के रूप में महिला की शिनाख्त की।
वहीं पुलिस ने शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है।

सौरभ शंखधार