10:40 pm Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

बच्ची को कुचलकर जान से मारने का आरोप

कंडेला गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने 7 महीने की बच्ची को पैरों के नीचे कुचलकर जान से मार दिया ।

आरोप है शुक्रवार को गीता ने बताया कि बदायूं के थाना मूसाझाग क्षेत्र के कंडेला गांव में गीता अपने बच्चों के साथ सो रही थी कि रात डेढ़ बजे पांच लोग उसके घर में घुस गए और गीता को लात-घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया।
वहीं 7 महीने की बच्ची कोमल गीता के पैरों से लिपट गए तभी आरोपियों ने कोमल को पैरों के नीचे कुचलकर जान से मार दिया।
बताया जा रहा है कि गीता का पति नेत्रपाल घर पर नहीं था वह पड़ोस के किसरूआ गांव गया हुआ था उन्होंने बताया कि उनकी गांव के ही लोगों से पुरानी रंजिश चल रही थी जिस कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया है ।

फिल्हाल पुलिस गहनता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है और और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछता हूं शुरू कर दी है।

सौरभ शंखधार