1:32 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

घर में घुसकर लाठी डंडा मारकर घायल किया

बिसौली के रानेट गांव में शराब पिलाकर रुपए छीनने के विवाद में घर में घुसकर 4 लोगों ने 4 लोगों को लाठी डंडा मारकर घायल किया

बताया जा रहा है कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के रानेट गांव में टेंमपाल ने साढे चार बीघा अपनी जमीन बेची थी कि गांव के ही लोगों ने उसे शराब पिलाई और फिर ₹50000 उससे छीन लिए जब इस बात की शिकायत उसके परिवार वालों ने आरोपियों से की तो आरोपियों ने टेंमपल के घर पर चढ़ाई कर दी और 4 लोगों ने लाठी डंडा मारकर ललतेश पत्नि गब्बर, विष्णु पुत्र महेश, टेंमपल पुत्र महेश, गब्बर पुत्र महेश घायल कर दिया। चारों घायलों को बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां ललतेश की हालत को गंभीर देखते हुए शुक्रवार सुबह चार बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई है।

सौरभ शंखधार