लभारी एसबीआई के नवागत ब्रांच मैनेजर का स्टाफ ने किया स्वागत, निवर्तमान मैनेजर को दी विदाई
म्याऊँ। कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लभारी में नवागत ब्रांच मैनेजर इन्द्रपाल गौतम ने बैंक का चार्ज सम्भाला है। वहीं लगभग डेढ़ बर्ष से बैंक पर कार्यरत प्रवीन कुमार को हैड आफिस बदायूं संवद्ध किया गया है। वहीं प्रवीण कुमार के कार्यकाल का स्टाफ ने प्रशंशा की। उधर बैंक ग्राहकों ने प्रवीण कुमार के कार्यकाल में किसी भी ग्राहक को कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होने अपने सभी सी एस पी का नवागत बैंक मैनेजर से परिचय भी कराया। वहीं नवागत बैंक मैनेजर गौतम से एसबीआई के ग्राहकों की अच्छे कार्य की काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह होगा कि नए ब्रांच मैनेजर ग्राहकों के कार्य को लेकर कितना खरे उतरते हैं। सभी सीएसपीओं ने नवागत मैनेजर को गिफ्ट देकर उनका स्वागत किया। निवर्तमान मैनेजर को गिफ्ट देकर उन्हे विदाई दी। इस मौके पर प्रदीप कुमार फील्ड आफीसर, राधेश्याम हेड गार्ड, शिवम कुमार, अभिषेक, पवन कुमार, सीएसपी रियासत अली सत्य प्रकाश, असद अहमद व मुकेश सफाई कर्मी मौजूद रहे।
कुलदीप सिंह म्याऊं