10:42 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

दो बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरायी

इस्लामनगर : बहजोई रोड पर पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक चालक कुंवरपाल पुत्र सोमपाल निवासी निठाया दूसरी बाइक चालक सुरेंद्र पुत्र रामबृज निवासी बंझांगी अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गयी।

सूचना पर चीता मोबाइल पर मौजूद कांस्टेबल अनुज चौधरी, कांस्टेबल गौतम चौधरी ने तत्काल मौके पर पहुंच कर घायल उर्मिला पत्नी सोमपाल निवासी निठाया, कुंवरपाल पुत्र सोमपाल निठाया को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।