10:02 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

सिविल लाइन पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा 05 गिरफ्तार

थाना सिविल लाइन पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा 05 अभियुक्तगण को मय अवैध मादक पदार्थ अफीम करीब 02 किलो 25 ग्राम(अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 22 लाख रुपये) तथा एक फारच्यूनर, एक मोटर साइकिल,व 49500/- रु0 नगद सहित गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँ के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर बदायूँ के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र तथा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरूद्ध अभियान के अन्तर्घत दिनांक 03.08.2023 को एसटीएफ टीम लखनऊ व सिविल लाइन पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान आवला बाईपास चौराह पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आई.टी.आई. कालेज के गेट सामने कुछ लोग अवैध सामान लेने आने वाले है जहां पर पूर्व से खडे लोग अवैध सामान का आदान प्रदान करेगें मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आईटीआई कालेज के गेट के सामने घेरा बन्दी करके तभी सामने सफेद रंग की फारचूनर गाडी तेजी से आई और आई.टी.आई. गेट के सामने रुक गयी तभी आई.टी.आई. गेट के सामने खडे दोनो व्यक्ति पास में खडी मोटरसाइकिल के थेले से दो पालीथीन की पैकेट निकाकर अपने-2 हाथो में लेकर फारचूनर गाडी की तरफ बढे कि हम पुलिस वाले तेजी से अपनी- अपनी गाडी में वैठकर फारचूनर गाडी के पास पहुंचे और गाडी को दौनो तरफ से घेर लिये तथा अभियुक्तगण .1 देवेन्द्र सिंह उर्फ देवराज सिंह पुत्र उदल सिंह 2. शिवकुमार पुत्र देवेन्द्र निवासीगण गौतिया थाना कुवरगांव जनपद बदायूं 3. नीरज शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा 4. शेर सिंह पुत्र मुख्तयार 5. देवेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी गण कस्वा व थाना नीसिंह जिला करनाल हरियाणा को अवैध मादक पदार्थ अफीम वजन करीब 02 किलो 25 ग्राम व एक अदद फारच्यूनर HR 76D0111 व एक अदद सूपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल व छः अदद मोबाइल फोन व दो अदद आधार कार्ड व चार अदद एटीएम कार्ड रु0 49500 /नगद के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अफीम वजन 02 किलो 25 ग्राम बरामद हुई । जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाइन पर मु0अ0सं0 406/23 धारा 8/18 NDPS Act बनाम बनाम देवेन्द्र सिंह उर्फ देवराज आदि 05 नफर उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया। जिसकी उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रशंसा की गयी।
1. गिरफ्तारी का स्थान –
• आई.टी.आई. गेट के सामने चौकी क्षेत्र नवादा थाना सिविल लाइन बदायूं
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1 देवेन्द्र सिंह उर्फ देवराज सिंह पुत्र उदल सिंह
2. शिवकुमार पुत्र देवेन्द्र निवासीगण गौतिया थाना कुवरगांव जनपद बदायूं
3. नीरज शर्मा पुत्र सन्तोष शर्मा
4. शेर सिंह पुत्र मुख्तयार
5. देवेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी गण कस्वा व थाना नीसिंह जिला करनाल हरियाणा
बरामदगी-
अवैध मादक पदार्थ अफीम वजन करीब 02 किलो 25 ग्राम व एक अदद फारच्यूनर HR 76D0111 व एक अदद सूपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल व छः अदद मोबाइल फोन व दो अदद आधार कार्ड व चार अदद एटीएम कार्ड रु0 49500 /नगद