2:44 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी पुलिस द्वारा गौहत्या के अभियुक्त गिरफ्तार

उझानी पुलिस द्वारा गौहत्या के अभि0गण को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 29.07.2023 की रात्रि में प्रेम कुमार पुत्र श्री लीलाधर निवासी ए,पी,एस पेट्रोल पम्प के सामने मो0 गद्दीटोला कस्बा व थाना उझानी जिला बदायूं के घर के पास खुले में बंधी गाय को अज्ञात लोगों द्वारा ले जाकर उसको कांटकर मांस बेचने के उद्देश्य से ले गये तथा गाय की खाल, खुर व सिर को वादी के घर के सामने बिहार हरचन्द के मोड़ पर डाल दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 376/23 धारा 379 भादवि व 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । दिनांक 29.07.23 को अभियुक्त जावेद उर्फ बुन्दा पुत्र इब्राहिम निवासी मानकपुर रोड़ मो. पठानटोला कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ तथा इसकी पत्नी श्रीमती सोनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। शेष अभियुक्तगण शाकिर पुत्र साबिर व मोहम्मद आलम पुत्र पप्पू नि0 गण मो0 बहादुरगंज कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूं को आज दिनाँक 03-08-2023 को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

पूछताछ विवरणः- अभियुक्तगण उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि दिनांक 29.07.2023 को हमने बब्लू व जाविद उर्फ बुन्दा के साथ मिलकर मौ0 गद्दीटोला से गाय को चुराकर लाये थे एपीएस पैट्रोल पम्प के सामने सड़क पार मकान के पास खुले मे बैठी गाय को साथ ले जाकर बिहार हरचन्दपुर गाँव को जाने वाले रास्ते के नुक्कड़ पर झाड़ियों मे काटी थी तथा कटी गाय के माँस का हिस्सा बंटवारा कर लिया था मैं अपने हिस्से का गौ मांस बिक्री के लिये ले आये थे तथा बब्लू व मौ0आलम अपने हिस्से के गौ मांस को लेकर वहां से चले गये थे तथा गाय की खाल व सिर-पैर व हड़डियों को वही पर झाड़ियो में फैंक कर अपने घर चले आये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-
1. शाकिर पुत्र साबिर नि0 मो. बहादुरगंज कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ ।
2. मो. आलम पुत्र पप्पू नि0 काशीराम आवास मो0 बहादुरगंज कस्बा व थाना उझानी, बदायूं ।