बिल्सी: आज बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में कक्षा पी० जी० से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के अभिभावक विद्यालय में सम्मलित हुए। अभिभावकों को विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं भी दिखाई गयी। बच्चों में उनकी आयु के अनुसार मानसिक एवं शारीरिक बदलाव होते हैं जिन्हें अभिभावकों को समझदारी से देखना चाहिए। बदलते सामाजिक परिवेश में बच्चों का सही मार्गदर्शन करना बहुत जरूरी है। बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ संस्कारों के संरक्षण पर जोर देने की आवश्यकता है। बड़ी संख्या में अभिभावकों माता-पिता ने संगोष्ठी में भाग लिया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं डायरेक्टर मेम साधना वार्ष्णेय ने कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ यह बच्चों के माता-पिता पर निर्भर करता है कि वह उन्हें कैसा वातावरण प्रदान करते हैं। स्वच्छ वातावरण में ही बच्चे का सही तरीके से विकास सम्भव है। बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण देने के लिए विद्यालय प्रबन्ध हर समय प्रयासरत है।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि अभिभावकों को यह पता रखना चाहिए कि उनके बच्चे को क्या आवश्यक है क्या नहीं। बच्चों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें। विद्यालय प्रांगण में आपके बच्चों को अनुशासन के साथ वह ज्ञान देने का संकल्प है जिससे आने वाले समय में आपका बच्चा आत्म विश्वास के साथ अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
विद्यालय अकेडमिक डायरेक्टर अनुनंदिनी शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक स्तर पर बच्चे में जो कुछ भी कमियां हैं, उसे दोनों तरफ से प्रयास करके, दूर करना चाहिए। इतने अच्छे उद्देश्य होने के बावजूद पीटीएम को पेरेंट्स कुछ खास उत्साहित नहीं होते है। इसे हम महज औपचारिकता भर मान लेते हैं। जिस तरह के माहौल में आज के बच्चे जी रहे हैं, उसको ध्यान में रखकर जरूरी हो गया है कि पेरेंट्स स्कूल टीचर से मिलकर अपने बच्चे के बारे सब कुछ जानें।
इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।