11:03 pm Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

कोतवाली दातागंज में नेत्र शिविर का आयोजन

आज दिनांक 03/08/23 को कोतवाली दातागंज परिसर में स्थानीय नेत्र चिकित्सकों के सहयोग से आई फ्लू के संबंध में एक नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों के अलावा जन सामान्य के नेत्रों का परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार औषधि,आई ड्रॉप्स का वितरण कराया गया ।।
सौरभ सिंह
प्रभारी निरीक्षक
कोतवाली दातागंज
जनपद बदायूँ।