2:04 pm Sunday , 20 April 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में कक्षा-3 के विद्यार्थियों को पक्षी जीवन के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई

मदर एथीना स्कूल में कक्षा-3 के विद्यार्थियों को पक्षी जीवन के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई
मदर एथीना स्कूल में आज कक्षा-3 के विद्यार्थियों को खेल-खेल में शिक्षण पद्धति के माध्यम से पक्षियों के जीवन के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए उनके कोमल मन को पक्षियों के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयत्न किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विद्यालय के बगीचे में जाकर विभिन्न प्रकार के पक्षियों की आवाज़ें सुनी तथा उनके रहने, खाने-पीने के विषय में भी जानकारी अर्जित की। इसके अलावा ऐसे पक्षियों के विषय में भी जाना जो मनुष्यों की आवाज़ की नकल करने में सक्षम होते हैं। अतः उन्हीं का अनुसरण करते हुए विद्यार्थियों ने भी अलग-अलग पक्षियों की आवाज़ें निकालते हुए आनंद का अनुभव किया।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि पक्षी हमारे जीवन का महत्त्वपूर्ण अभिन्न अंग हैं। वर्तमान में बढ़ते प्रदूषण एवं रेडियोतरंगों आदि के कारण उनका अस्तित्व खतरे में हैं। अतएव विद्यार्थियों को उनके जीवन में पक्षियों का महत्त्व बताते हुए एवं उनके प्रति संवेदना उत्पन्न करते हुए उनके संरक्षण हेतु जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है।