अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का कराया पोस्टमार्टम
मृतक की मौत से परिवार वालों का रोरो कर हुआ बुरा हाल
थाना मूसा झाग क्षेत्र के गांव फरीदापुर निवासी चंद्रभान उम्र 30 पुत्र
बाइक से गुलड़िया से रात्रि में परचून का सामान लेकर अपने घर जा थे तभी दातागंज बदायूं रोड नए भट्टे के पास किसी
आज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी
जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई । परिवार वाले युवक को जिला ले गए वहां के डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिए।
मृतक अपने गांव में परचून की दुकान चला कर अपने घर का गुजारा किया करता था।
मृतक अपने पीछे छोटे छोटे पांच बच्चे छोड़ गया है ।
जिसमें दो लड़के और तीन लड़की हैं ।
मृतक की मौत से परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है ।
सौरभ शंखधार