1:43 pm Saturday , 3 May 2025
BREAKING NEWS

विद्युत व्यवस्था में अपेक्षित सुधार के लिए कलेक्ट्रेट में हुई बैठक

रोस्टर के अनुसार हो विद्युत आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था में करें अपेक्षित सुधार

बदायूँ : 02 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र दातागंज में विद्युत व्यवस्था में सुधार के दृष्टिगत बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में किया गया। मा0 विधायक दातागंज राजीव कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था में अपेक्षित सुधार करें। उन्होंने कहा कि जो भी कर्मचारी अपने पदेन दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से नहीं कर रहे हैं उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाए।

मा0 विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हितार्थ अनेकों कार्य कर रही है। विद्युत व्यवस्था में भी अपेक्षित सुधार के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाएं लागू की गई है, अनेकों नए ट्रांसफार्मर व उपकेंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराए व जर्जर तारों को प्राथमिकता पर बदलें, विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं व कनेक्शन को समय पर निष्पक्षता व पारदर्शिता से उपलब्ध कराएं।

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल सही कराए तथा अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को रोस्टर के अनुसार सप्लाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जहां भी विद्युत व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता है। उसको तत्काल पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं विद्युत में खराबी आती है तो उसको भी सर्वोच्च प्राथमिकता पर सही कराया जाए ताकि आम जन को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि किस क्षेत्र में कितने-कितने बिजली के नए कनेक्शन तथा ट्यूबवेल के कनेक्शन दिए गए हैं उसकी सूची भी उपलब्ध कराई जाए।

डीएम ने लाइन लॉस को कम करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी जिस क्षेत्र के लिए स्थानांतरित किया गया है वह तत्काल वहां ज्वॉइन करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि ऐसे कर्मचारी व अधिकारी जो स्थानांतरण होने के बावजूद भी अपनी पूर्व की तैनाती पर ही कार्य कर रहे हैं उनको चिन्हित करें व तत्काल नई नियुक्ति स्थल पर उनको जॉइन कराएं।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग अखिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत आरएन वर्मा ,एसडीओ दातागंज, एसडीओ बिल्सी अवर अभियंता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित
रहे।
—–