बदायूँ : 02 अगस्त। उत्तर प्रदेश में अब फसलों का सर्वे मोबाइल एप के जरिए किया जाएगा। मोबाइल एप के जरिए कृषि विभाग व अन्य विभाग के कर्मचारी खेतों में कौन सी कितनी फसल पैदा की जा रही है इसका पूरा डाटा एकत्रित कर सकेंगे। डिजिटल क्रॉप सर्वे की सफलता में प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका है।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर/डीआईओ एनआईसी राजेश कुमार शर्मा व एसडीएम अशोक कुमार सैनी द्वारा नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, तकनीकी सहायक, कृषि विभाग तथा पंचायत सहायक पंचायत विभाग को प्रशिक्षण तहसील दातागंज के ग्राम शेखूपुर एवं कोनी, बदायूँ तहसील के ग्राम पचतौर खालसा, गडौरा, बिल्सी तहसील के ग्राम सिरासौल, पट्टी कुंवर सहाय एवं छोलायन, बिसौली तहसील के ग्राम मैथरा एवं शाहपुरा, तथा तहसील सहसवान के ग्राम मिर्जापुर बेला एवं रुस्तमपुर टप्पा मलसई को एग्री स्टेट योजना पायलट के रूप में चिन्हित किया गया है।
भारत सरकार द्वारा विकसित मोबाइल एप के माध्यम से पड़ताल किए जाने का निर्णय लिया गया है। चयनित डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर एवं तहसील मास्टर ट्रेनर को मोबाइल एप के माध्यम से एग्री स्टेट एप पर कार्य करने व डिजिटल क्रॉप सर्वे कराने का पूर्व अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
—–
