10:04 pm Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

ईस्माइलपुर मेमडी मे जमीनी विवाद में हुई हत्या के 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ग्राम ईस्माइलपुर मेमडी मे जमीनी विवाद में हुई हत्या के 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार निशानदेही पर आलाकत्ल फरसा व भाला बरामद
दिनाँक 30.07.2023 को समय 17.35 बजे थाना मुजरिया पर वादी श्री विजय सिह पुत्र पुत्र पंचम सिह निवासी ग्राम इस्माइलपुर मेमडी थाना मुजरिया जनपद बदायूँ द्वारा तहरीरी सूचना वावत विवादित खेत को अभि0गण ने जवरन जोत बोकर कब्जा करने का प्रयास करने व मना करने पर लाठी डण्डो से लैस होकर गाली गलौच करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 207/23 धारा 323/504/506 भादवि पंजीकृत कराया गया था। घटना में चोटिल सभी मजरूवो को परीक्षण व उपचार हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया था । दौराने इलाज वादी के भाई /मजरूव लालाराम पुत्र पंचम नि0 उपरोक्त की जिला अस्पताल बदायूँ में मृत्यू हो गयी थी। इसके उपरान्त मृतक लालाराम का पंचायतनामा भरने के उपरान्त पोस्टमार्टम कराया गया था। साक्ष्य संकलन व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 147/148/304/34 भादवि की वृद्धि करते हुये अभि0गण की दविश देकर तलाश की गयी। दिनाँक 01.08.2023 को मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त 1. रिषीपाल पुत्र सन्नाम निवासी ग्राम इस्माइलपुर मेंमडी थाना मुजरिया जिला वदायूँ 2. एलकार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम चन्दौरा थाना मुजरिया जिला वदायूँ को कोल्हाई पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा घटना का खुलासा करते हुये घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद फरसा व एक अदद भाला को दोनो अभियुक्तो की निशादेही पर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार करने वाली थाना पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश कुमार शर्मा
उ0नि0 श्री नाजिर अली ,
का0 1107 गौरव प्रसाद
का0 1049 शक्ति सिह