वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिसौली महोदय बदायूँ के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान अवैध शराब की बिक्री एवं निष्कर्षण तथा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थान व गिरफ्तारी अभियुक्त आदि के अंतर्गत आज दिनांक *02.08.2023* को थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त *1 दिनेश वार्ष्णेय उर्फ कुंदन पुत्र महावीर वार्ष्णेय 2 किशन पाल पुत्र कन्हाई निवासी वार्ड नंबर 13 कस्बा व थाना वजीरगंज जिला बदायूं* को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से *30 पव्वे देशी शराब नाजायज* बरामद हुए जिसके संबंध में थाना हाजा पर *मुकदमा अपराध संख्या 368/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत किया गया ।
![](https://www.badaunexpress.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230802-WA0065-660x330.jpg)