उघैती कस्बे में एक युवक की सांप काटने से मौत हो गई।
बताया जा रहा कि अरविंद 25 पुत्र नेकपाल शाक्य निवासी उघैती शर्की बीते 28 तारीख को वह अपने घर में बेड पर सो रहा था रात करीब 2:30 बजे सांप ने युवक को डस लिया।
जब उसको दर्द का एहसास हुआ तो देखा सांप ने उसे डस लिया और सांप आसपास ही घूम रहा है।
इसकी जानकारी परिजनों को जैसे ही पता लगी हड़कंप मच गया। आनन फानन परिजन युवक को सहसवान व बिल्सी के लिए लेकर गए जहां हालत में सुधार न होते देख हुए परिजन तत्काल बरेली मेडीसिटी हॉस्पिटल ले गए जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
सौरभ शंखधार