7:03 pm Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

पटेल चौक दादी की रसोई के पास बाइक सवार युवक सांड से टकराए दोनों घायल

पटेल चौक दादी की रसोई के पास बाइक सवार युवक सांड से टकराए दोनों घायल हुए

बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पटेल चौक दादी की रसोई के पास बाइक सवार आसिफ पुत्र शानदार तथा नूर आलम पुत्र फखरे आलम निवासी बेहटा डम्बर गांव घायल हो गए दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

सौरभ शंखधार