पटेल चौक दादी की रसोई के पास बाइक सवार युवक सांड से टकराए दोनों घायल हुए
बदायूं के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के पटेल चौक दादी की रसोई के पास बाइक सवार आसिफ पुत्र शानदार तथा नूर आलम पुत्र फखरे आलम निवासी बेहटा डम्बर गांव घायल हो गए दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
सौरभ शंखधार