3:00 pm Sunday , 20 April 2025
BREAKING NEWS

महिला महासभा की जिला अध्यक्ष ने मनाया बड़े ही धूमधाम से पूर्व जिला अध्यक्ष का जन्मदिन

महिला महासभा की जिला अध्यक्ष ने मनाया बड़े ही धूमधाम से पूर्व जिला अध्यक्ष का जन्मदिन

संतोष कश्यप जिलाध्यक्ष महिला ने पूर्व जिला अध्यक्ष , पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह का जन्मदिन महिला महासभा की जिला अध्यक्ष संतोष कश्यप ने अपने आवास पर केक काटकर व पूर्व जिला अध्यक्ष को शॉल उड़ाकर महिला महासभा की टीम के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया ।

इस मौके पर कमलेश यादव ,आरती ठाकुर, आशा यादव ,नगर अध्यक्षज्योति बाल्मीकि,
छाया, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमवती शाक्य ,बबीता कश्यप ,रूपा यादव ,रामबेटी, माला शर्मा, गीता ,राजरानी, गुंजन कश्यप, सबीना खान ,अनुपम इमा, इजहार, धर्मेंद्र कश्यप ,आदि शामिल रहे ।

सौरभ शंखधार