11:17 pm Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

मूसाझाग थाना क्षेत्र के मनिकापुर कौर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान पर सोमवार शाम जानलेवा हमला कर दिया

मूसाझाग थाना क्षेत्र के मनिकापुर कौर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान पर सोमवार शाम जानलेवा हमला कर दिया जब वह घर से अपने खेत में धान की फसल देखने जा रहे थे पूर्व प्रधान की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मनिकापुर कौर निवासी पूर्व प्रधान भूरे सिंह (40) सोमवारकी शाम लगभग आठ बजे बाइक से अपने खेत की तरफ जा रहे थे तभी गांव की बाजार चौराहे पर पहुंचे थे की पीछे से एक गांव निवासी ओमपाल पुत्र वीरपाल के अन्य व्यक्ति साथ में थे रोका और क्यों लाठी-डंडों से पीटा रोका और सिर पर तमंचे की बटों से पिटा हथियार से देखकर हमलावर मरणासन्न जान से मारने की धमकी देकर को छोड़कर भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे घरवाले घायल को बदायूं जिला अस्पताल ले गए। घायल पूर्व प्रधान की तहरीर पर दो अज्ञात समेत ओमपाल पुत्र वीरपाल के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई