5:31 pm Saturday , 19 April 2025
BREAKING NEWS

उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर में शुरू हुआ स्मार्ट क्लास

बदायूं सहसवान बताते चलें कि किसी स्कूल में स्मार्ट क्लास होने का अर्थ होता है कि वह स्कूल अपने शिक्षण कार्य में उच्च तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है । अभी कोई भी कॉन्वेंट स्कूल या बहुत हाई फाई स्कूलों में ही स्मार्ट क्लास मिलते हैं , परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास होना एक सपना है, इस सपने को साकार कर दिखाया है उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर सहसवान बदायूंँ के इन्चार्ज प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने। आज विद्यालय में एल. ई. डी. लगायी गयी, जिसे बाई फाई से कनेक्ट कर किसी भी भी मन पसंद ऐजुकेशनल प्रोग्राम को चलाया जा सकता है जो बहुत ही आसानी से छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए उच्च कोटि का साधन है।
स्मार्ट क्लास का उद्घाटन ग्राम प्रधान अनेगश्री ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के इन्चार्ज प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार तथा अनुदेशक मीनू यादव के साथ साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।